How yantra is made

How Vastu Bajrang yantra is made from thousands of years old method also known as paddhati

Let Understand How Vastu Bajrang Yantra is made from the thousands of years old method also known as paddhati-

1) The three corner of the Yantra are symbols of lord Brahma, lord Vishnu and lord Mahesh.

2) The Om which is seen in these yantra’s creates the Adishakti energy of 108. This yantra has 54 oms in upper side and 54 oms in outer side.

3) The five faces of the panchmukhi Hanuman in this Yantra perform different things-
– The first face/mukh is of Hanuman Ji in the east direction, which is a symbol of sacrifice, devotion, bravery and loyalty.
-The second face/mukh is of Narasimha ji in the south direction, which is a symbol of the destroyer of injustice.
-the third face/mukh is of garuda ji in the west direction, which is a symbol of protection from mantra-tantra, ghost, demons, bad luck and diseases.
-The fourth face/mukh is of varaha ji in the north direction, which is a symbol of providing wealth, prosperity and success in the entire field or region.
– The fifth face/mukh is of hayagriva ji in the sky direction, which is a symbol of protection from evil or evil forces coming from the sky.

4) There are 5 tatva in this Yantra Agni tatva, Vayu tatva, Aakash tatva Jal tatva and Bhumi tatva.

5) 21 Mukhi Rudraksh bhasma and Brahma pind maatra has been used in making this Yantra.
21 Mukhi rudraksha bhasma has the energy power of the entire
universe and Brahma pind maatra works to awaken the energy power of this 21 Mukhi Rudraksh bhasma.

वास्तु बजरंग यंत्र कैसे हजारों साल पुराने पद्धति से निर्मित है जानिए -

१) यंत्र के जो 3 कोने हैं वह ब्रह्मा विष्णु महेश का प्रतीक है

२) इस यंत्र में जो ओम दिख रहे हैं वह 108 की आदि शक्ति ऊर्जा का निर्माण करते हैं
इस यंत्र में 54 ओम ऊपर की ओर है और 54 ओम अंदर की ओर है

३) इस यंत्र में जो पंच मुखी हनुमान जी है उनके 5 मुख अलग-अलग कार्य करते हैं-

– पहला मुख पूर्वा दिशा में है हनुमान जी का जो त्याग, भक्ति, शौर्य और निष्ठा का प्रतीक है।
– दूसरा मुख दक्षिण दिशा में है नरसिंह जी का जो अन्याय का नाश करने वाले का प्रतीक है।
– तीसरा मुख पश्चिम दिशा में है गरुड़ जी का जो मंत्र-तंत्र, भूत-प्रेत, पिशाच और रोगों से रक्षा करने का प्रतीक है।
– चौथा मुख उत्तर दिशा में है वराह जी का जो संपूर्ण क्षेत्र में धन-संपत्ति, यश, समृद्धि प्रदान करने का प्रतीक है।
– पाचवा मुख आकाश दिशा में है हयग्रीव जी का जो आकाश मार्ग से आने वाली दुष्ट या बुरी शक्तियों से रक्षा करने का प्रतीक है।

4) इस यंत्र में पाच / पंच तत्व है-
अग्नि तत्व, वायु तत्व, आकाश तत्व, जल तत्व और भूमि तत्व

5) इस यंत्र को बनाने में 21 मुखी रुद्राक्ष की भस्म और ब्रह्म पिंड मात्रा का उपयोग हुआ है
21 मुखी रुद्राक्ष की भस्म में संपूर्ण ब्रह्मांड की उर्जा शक्ति होती है और ब्रह्म पिंड मात्रा इस 21 मुखी रुद्राक्ष भस्म की ऊर्जा शक्ति को जागृत करने का काम करता है।